Special Train : रेलवे ने नारनौल वाया रेवाड़ी- फुलेरा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई, भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
त्योहारी सीजन पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से 10 एवं 11 अगस्त को फुलेरा- नारनौल रेवाड़ी और जयपुर- अलवर रेवाड़ी स्पेशल पैसेंजर का संचालन किया। जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल पैसेंजर का केवल 10 अगस्त का एक ट्रिप संचालन होगा।
उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। फुलेरा नारनौल रेवाड़ी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 10 और 11 अगस्त को फुलेरा से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
वापसी में इन्हीं दोनों तारीखों में यह ट्रेन रेवाड़ी नारनौल फुलेर स्पेशल रेवाड़ी से रात 8:20 बजे रेवाड़ी रवाना हाकर रात 1:05 बजे फुलेरा पहुंचेगी। ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे।
वहीं दूसरी ट्रेन जयपुर-अलवर रेवाड़ी स्पेशल 10 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे जयपुर से रवाना होकर शाम 3:55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगत्पुरा, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर और खैरथल स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन रेवाड़ी-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन रविवार की शाम को 4:30 बजे रेवाड़ी से चलकर रात 7:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।