Movie prime

रेलवे ने जयपुर से कन्याकुमारी तक चलाई गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन, जाने किराया 

 

Rajasthan Special Train: रेलवे ने राजस्थान के लोगों की धार्मिक यात्रा करवाने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन जयपुर से शुरू होगी और कन्याकुमारी तक जाएगी। इस दौरान यात्रियों को यह ट्रेन विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाते हुए चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का नाम गौरव टूरिस्ट ट्रेन रखा गया है। 

राजस्थान के लोग इस ट्रेन में 12 दिन तक सफर कर सकेंगे। आपको बता दे कि यह ट्रेन 13 अगस्त को जयपुर से शुरू होगी और यह राजस्थान के विभिन्न शहरों से होते हुए कन्याकुमारी के लिए रवान होगी। रेलवे विभाग के शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ से यात्रियों को लेकर आगे बढ़गी। 

जहां पर 12 दिन तक देश के विभिन्न हिस्सों में जाते हुए 24 अगस्त को वापस जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। इस ट्रेन में सफर करने के इच्छुक लोग आइआरसीटीसी की वेबसाइट और जयपुर में बनीपार्क स्थित कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं और रेलवे की तरफ से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। 

इन धार्मिक स्थलों पर जाएगी ट्रेन 

आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन में आइआरसीटीसी रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों पर जाएगी। जहां पर यात्रियों को इनके दर्शन करवाकर आगे बढ़ेगी। ट्रेन में इकॉनमी एसी व सामान्य कोच, आधुनिक किचन-कार, बायो -टॉयलेट्स आदि की सुविधा होगी।

स्पेशल ट्रेन का यह होगा किराया 

रेलवे विभाग ने इस ट्रेन का किराया तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें इकानमी श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 26 हजार 995 रुपए किराया होगा। इकॉनमी श्रेणी में ट्रेन, आवास व बस सुविधा नॉन- एसी होगी। इसके अलावा स्टैंडर्ड श्रेणी में ट्रेन यात्रा एसी तथा आवास व बस की सुविधा नॉन एसी होगी। 

इसका किराया 38 हजार 635 रुपए निर्धारित किया गया है। इसी तरह 51 हजार 75 रुपए के कंफर्ट वर्ग के पैकेज में सभी सुविधाएं एसीयुक्त होगी। कन्फर्म बर्थ के साथ, होटल-आवास, भोजन, स्थानीय वाहन व मन्दिर दर्शन की सुविधा आइआरसीटीसी की होगी।