Movie prime

New Year Special Train : नए साल पर खाटू जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत, रेलवे ने रेवाड़ी से रींगस चलाई स्पेशल ट्रेन 

8 साधारण श्रेणी व गार्ड श्रेणी के 2 डिब्बों सहित 10 डिब्बे होंगे
 

रेलवे प्रशासन द्वारा नए वर्ष पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 26, 29 व 30 दिसंबर को किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09637/09638, रेवाड़ी-गस रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा को संचालन - अवधि में पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के 26, 29 व 30 दिसंबर का विस्तार किया जाएगा। दरअसल, नए वर्ष सहित एकादशी, शनिवार व रविवार को छुट्टी के दिनों में रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली सहित अन्य रूटों के स्टेशनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेवाड़ी से ट्रेन पकड़कर खाटू श्याम पहुंचते हैं।

नई साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से रींगस स्टेशन वी खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए यात्रा करेंगे। उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें एक अन्य ट्रेन का विकल्प मिल सके। इसके लिए रेलवे ने पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया है।

यह ट्रेन रेवाड़ी-रींगस स्टेशन के बीच रास्ते में रेवाड़ी, कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांगडा, नीम का थाना, कांगट, श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी एवं गार्ड श्रेणी के 2 डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होगे।

यह रहेगी समयसारिणी

ट्रेन संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान करके कुंड आगमन 12.04 व प्रस्थान 12.06, कातूवास आगमन 12.13 व प्रस्थान 12.15, अटेली आगमन 12.25 व प्रस्थान 12.27, नारनौल आगमन 12.40 व प्रस्थान 12.42, नीम का थाना आगमन 13.42 व प्रस्थान 13.44 करते हुए रींगस स्टेशन पर दोपहर 14.45 बजे पहुंचेगी।

वहीं वापसी में रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन रींगस स्टेशन से दोपहर 15.05 बजे प्रस्थान करके, नीम का थाना आगमन 15.48 व प्रस्थान 15.50, नारनौल आगमन 16.48 व प्रस्थान 16.50, अटेली आगमन 17.03 व प्रस्थान 17.05, काठूवास आगमन 17.14 व प्रस्थान 17.16, कुंड आगमन 17.22 व प्रस्थान 17.24 बजे करते हुए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर शाम 18.20 बजे पहुंचेगी।
 

FROM AROUND THE WEB