Movie prime

रेलवे बनाएगा आठ प्लेटफार्म वाला नया रेलवे स्टेशन, प्लान किया तैयार 
 

 

रेलवे द्वारा नए रेलवे स्टेशन व लाइनों का निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। जहां पर कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे विभाग ने आठ प्लेटफार्म वाला नया रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव बनाया है। यह रेलवे स्टेशन दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर में बनाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन के निर्माण से संबंधित प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है और उसका नक्शा भी तैयार किया जा चुका है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल आठ प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, ताकि ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं पड़े। 

प्लान के अनुसार इस स्टेशन को कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यहां से ट्रेनों का सीधा संचालन संभव होगा। यह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बढ़ते दबाव को कम करने में मदद करेगा, जिससे नए रेल मार्गों और ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा। नया स्टेशन दो चरणों में विकसित होगा। पहले चरण में चार प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग, पार्किंग क्षेत्र और सर्कुलेटिंग एरिया बनेगा। 

दूसरे चरण में चार अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिससे स्टेशन की क्षमता व सुविधाओं में विस्तार होगा। इस परियोजना के लिए प्रारंभिक चरण में 90 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। स्टेशन की लोकेशन रणनीतिक रूप से चुनी गई है, जो कानपुर सेंट्रल से मात्र तीन किलोमीटर व गोविंदपुरी स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर होगा।

यह स्थान यात्रियों के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा। इस स्टेशन के बनने से कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, जिससे वहां से नई ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा। कोचिंग टर्मिनल के रूप में यह स्टेशन ट्रेनों की मेंटेनेंस खुद संभालेगा। इससे रेलवे की परिचालन दक्षता बढ़ेगी और समय की बचत होगी। 

यह लाभ मिलेंगे 
यहां कम भीड़भाड़ के कारण टिकट बुकिंग, बोर्डिंग और अन्य सेवाएं अधिक सुगम होंगी। पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगे। बढ़ती आबादी और औद्योगिक गतिविधियों को देखते हुए यह स्टेशन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। यह रेलवे की दीर्घकालिक योजनाओं, जैसे हाई-स्पीड रेल और फ्रेट कारिडोर के साथ तालमेल बिठाने में सहायक होगा।