Movie prime

Railway E-Bike : रेलवे अब स्टेशनों पर देगा ई-बाइक की सुविधा, मामूली होगा चार्ज 

यात्री के ट्रेन से उतरते ही आगे काम जाने के लिए ई-बाईक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा यात्री से मामूली चार्ज लिया जाएगा।
 

रेलवे विभाग की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे है। जहां पर वंदेभारत ट्रेन सहित अन्य आधुनिक ट्रेन चालक सफर को सुहाना बनाया जा रहा है, वहीं यात्री के स्टेशन पर उतरने के बाद आग जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है। जहां पर यात्री के ट्रेन से उतरते ही आगे काम जाने के लिए ई-बाईक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा यात्री से मामूली चार्ज लिया जाएगा। रेलवे विभाग की तरफ से इस सुविधा की शुरुआत कर दी है और जल्द ही देश के प्रमुख शहरों के स्टेशनों पर ई-बाइक सेवा की शुरुआत हो जाएगी। भारतीय रेल देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रोज सफर करने वाले यात्रियों को ई-बाइक की सुविधा देने जा रही है।

इसका पहला प्रयोग केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन से शुरू किया गया है। इसका मकसद शहरों में चार और तीन पहिया वाहनों का दबाव कम करना और पार्किंग की समस्या से निजात पाना है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने भास्कर को बताया कि कोझीकोड में बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों से ट्रेन के जरिए लोग काम के लिए आते हैं। इसके बाद इन्हें सार्वजनिक परिवहन के लिए कैब, श्री व्हीलर, बस की जरूरत होती है। दिनभर इन्हें अलग-अलग वाहनों से यात्रा करनी पड़ती है। शाम को ये ट्रेन से ही घर लौट जाते हैं। ऐसे यात्रियों को ई-बाइक की सुविधा का लाभ दे रहे हैं। 

इतना देना होगा किराया 

रेलवे विभाग की तरफ से ई-बाइक सेवा का लाभ लेने के लिए किराया निर्धारित किया गया है। इसमें ई-बाइक का एक घंटे का किराया 50 रु. है। 12 घंटे के लिए किराया 500 रुपये तो 24 घंटे के लिए 750 रुपये होगा। यह सुविधा शहरों में वाहनों के बढ़ते दबाव को कम करने में काफी मदद करेगा। साथ ही, स्टेशनों के बाहर भीड़ घटेगी। पार्किंग जगह की भी दरकार कम रहेगी। इसके लिए रेलवे प्राइवेट कंपनी को बाइक रेंट पर देने के लिए अधिकृत करेगी।
 

FROM AROUND THE WEB