Movie prime

Rajasthan Railway : राजस्थान के यात्री ध्यान दे, तकनीकी कार्य के चलते लंबी दूरी की यह दस ट्रेन प्रभावित 

निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव का विस्तार किया 

 

राजस्थान में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जहां पर दस ट्रेन प्रभावित रहेंगे। इसमें इन ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। ऐसे में यात्रियों को घर से निकलने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर अपनी ट्रेन का शेड्यूल जरूर देख ले, नहीं तो उनकी यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर रेलवे के दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद ट्रैक के मध्य तकनीकी कार्य के कारण 22 नवंबर से दो दिन ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की दस ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 22 नवंबर को दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेष, लालगढ़-डिब्रूगढ़, बाड़मेर-हावड़ा, काठगोदाम-जैसलमेर, प्रयागराज-भिवानी, वाराणसी-साबरमती, कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली कैंट-नई दिल्ली-तिलकब्रिज-साहिबाबाद होकर संचालित होगी।

यह ट्रेन दिल्ली व दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। इनके अलावा 22 नवंबर को जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन से तय समय से 1 घंटे की देरी रवाना होगी। बरेली-भुज ट्रेन 23 नवंबर को बरेली से रवाना होने के बाद साहिबाबाद स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।

निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव का विस्तार किया 

रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों की निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। हैदराबाद-जयपुर ट्रेन व हैदराबाद-हिसार ट्रेन की निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव की अवधि में आगामी आदेशों तक विस्तार कर दिया है। दोनों ट्रेनें आवाजाही के दौरान 2-2 मिनट का ठहराव करेंगी।

देरी से रवाना होगी ट्रेन

 पूर्वी तटीय रेलवे के दुर्गापुर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण सियालदह-बीकानेर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सियालदह-बीकानेर ट्रेन 23 नंवबर को सियालदह से अपने तय समय से 1 घंटे 20 मिनट की देरी से रवाना होगी।

FROM AROUND THE WEB