Movie prime

Rajasthan Special Train : राजस्थान के यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, अब अलवर से चलेगी स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन नंबर 19110 मथुरा–कोटा मेमू ट्रेन अस्थायी रूप से मथुरा की जगह अलवर से चलाया जाएगा। यह ट्रेन अगले 1 दिसंबर तक अलवर से रवाना होगी। यह ट्रेन देर रात 1:00 बजे अलवर से प्रस्थान करेगी, सुबह 5:00 बजे मथुरा पहुंचेगी और दोपहर 1:20 बजे कोटा पहुंच जाएगी। 
 

रेलवे विभाग की तरफ से दीपावली पर्व पर राजस्थान के यात्रियों को नई स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। जहां पर यात्रियों को त्योहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भीड़ से राहत मिलेगी। रेलवे विभाग की तरफ से मथुरा-कोटा मेमू ट्रेन का विस्तार किया गया है। अब इस ट्रेन को राजस्थान के अलवर से चलाया जाएगा। इससे पहले इस ट्रेन को मथुरा के स्टेशन से चलाया जाता था। इससे राजस्थान के यात्रियों को सफर करने में आसानी रहेगी। 

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन नंबर 19110 मथुरा–कोटा मेमू ट्रेन अस्थायी रूप से मथुरा की जगह अलवर से चलाया जाएगा। यह ट्रेन अगले 1 दिसंबर तक अलवर से रवाना होगी। यह ट्रेन देर रात 1:00 बजे अलवर से प्रस्थान करेगी, सुबह 5:00 बजे मथुरा पहुंचेगी और दोपहर 1:20 बजे कोटा पहुंच जाएगी। 

इस स्पेशल मेमू ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से अलेवा से कोटा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत जहां पर ट्रेन का ठहराव होगा, उसकी सूची भी जारी कर दी है। रेलवे विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार भूतेश्वर, मोरा, राधाकुंड, गोवर्धन, बेहज, डीग, बेधम, ब्रिज नगर, झरेड़ा, गोविंदगढ़, जादोली का बास, रामगढ़, ऊटवार, गज़ीका रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। 

बयाना–मथुरा पैसेंजर ट्रेन का विस्तार

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन संख्या 69159 बयाना–मथुरा मेमू पैसेंजर को अस्थायी रूप से अलवर जंक्शन तक बढ़ाया गया है। यह सेवा 30 नवंबर 2025 तक संचालित होगी। यह गाड़ी बयाना जंक्शन से 18:25 बजे प्रस्थान कर अलवर जंक्शन 23:45 बजे पहुंचेगी। 

इस रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव 

इस ट्रेन के स्टॉपेज सलाबाद, केला देवी, पिंगोरा, जैचौली, सैवर, भरतपुर, धौरमुई जागना, रानीकुंड राराह, जाजन पट्टी, चुरामन नगरी, मुड़ेसीरामपुर, मथुरा, भूतेश्वर, मोरा, राधाकुंड, गोवर्धन, बेहज, डीग, बेधम, ब्रिज नगर, झरेड़ा, गोविंदगढ़, जादोली का बास, रामगढ़, ऊटवार, गजीका शामिल हैं।

FROM AROUND THE WEB