Rajasthan Train : रेल यात्री ध्यान दे, राजस्थान के रुट पर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेन रहेगी रद, देखे पूरी लिस्ट
राजस्थान में हरियाणा व दूसरे राज्यों से आने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेन अगले सप्ताह रद्द रहेगी, वहीं कुछ के रुट को बदला गया है। रेलवे विभाग ने जिन ट्रेनों का यातायात प्रभावित रहेगा, उन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। यह ट्रेन बीकानेर रेल मंडल के सादुलपुर यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते प्रभावित रहेगी। जहां पर इन ट्रेनों का 17 से 21 सितंबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, आंशिक रद्द या फिर बदले हुए मार्ग से संचालित होंगी।
यह ट्रेन रहेगी प्रभावित
19 सितंबर को श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन, 20 सितंबर को जयपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन, रेवाड़ी-बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन, हिसार-रेवाड़ी-हिसार ट्रेन प्रारभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसी प्रकार 19 व 20 सितंबर को लुधियाना-चूरू, 20-21 सितंबर को चूरू-लुधियाना, 20 सितंबर को जयपुर-बठिंडा, जोधपुर-हिसार ट्रेन, हनुमानगढ़-सादुलपुर-सादुलपुर ट्रेन, श्रीगंगानगर-सादुलपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन, बीकानेर-हिसार ट्रेन, 21 सितंबर को बठिंडा-जयपुर ट्रेन, हिसार-बीकानेर ट्रेन, हिसार-जोधपुर ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा रुट
रेलवे विभाग के अनुसार जहां पर कुछ ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा, वहीं कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। इसलिए इन दिनों में यात्री घर से निकलते समय ट्रेन की पूरी जानकारी जरूर ले ले। रेलवे विभाग के अनुसार 20 सितंबर को रेवाड़ी-जोधपुर ट्रेन, हिसार-तिरुपति ट्रेन, जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन, दिल्ली-हिसार ट्रेन, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस ट्रेन व 19 सितंबर को हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन, 17 सितंबर को तिरुपति-हिसार ट्रेन बदले रूट से संचालित होगी। इनके अलावा 20 सितंबर को सिरसा-कोटा व हिसार-जोधपुर ट्रेन रेगुलेट होगी।