New Railway Station : एयरपोर्ट की तर्ज पर बना हरियाणा का यह रेलवे स्टेशन, सितंबर माह में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
अंग्रेजों के समय के बने हुए रेलवे स्टेशनों को तोड़कर उनको नया रंग रूप दिया जा रहा है और उनको एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के रेलवे स्टेशनों का सुधार हो रहा है। जहां पर अंग्रेजों के समय के बने हुए रेलवे स्टेशनों को तोड़कर उनको नया रंग रूप दिया जा रहा है और उनको एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। जहां पर सितंबर माह में ही देश में सबसे बड़े प्लेटफार्म के रूप में जाने जाने वाले रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली।
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया गया है। इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वातानुकूलित एक बड़ा वेटिंग हॉल बनाया गया है, ताकि यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में गर्मी का सामना नहीं करना पड़े। पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब अंतिम रूप देने के लिए फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन से जुड़े सभी निर्माण और सुधार कार्य सितंबर तक पूरे हो जाएंगे। फिर 15 सितंबर के बाद प्रधानमंत्री द्वारा रेवाड़ी जंक्शन के साथ-साथ नीमकाथाना, नारनौल और खैरथल स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा। इसकी तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी। उद्घाटन के बाद यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेशन मिलेगा, जिसमें प्लेटफार्म नंबर-1 पर पूरी तरह वातानुकूलित एक बड़ा वेटिंग हॉल, सामान रखने के लिए क्लॉक रूम, ठहरने के लिए आरामदायक रिटायरिंग रुम और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
इसके अतिरिक्त, स्टेशन पर रोशनी की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कम ऊर्जा खपत वाली उच्च गुणवत्ता की एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। खाली पड़ी जमीन पर हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा और स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम को उन्नत किया जाएगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी स्पष्ट रूप से पूरे स्टेशन पर उपलब्ध हो सके।
अब तक स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो चुके हैं, जिनमें मुख्य द्वार का निर्माण, महिला प्रतीक्षालय का नवीनीकरण, बेबी फीडिंग रूम, कार व दोपहिया पार्किंग क्षेत्र, स्टेशन परिसर में राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापना, कलात्मक दीवार चित्रकारी, सुलभ शौचालय, पे-एंड-यूज शौचालय, प्रवेश और निकास द्वार पर पोर्च निर्माण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र में आकर्षक लाइटिंग और अन्य कार्यों को शामिल किया गया है।
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
स्टेशन भवन को पत्थरों और टाइल्स के साथ आकर्षक हेरिटेज लुक देने कार्य अंतिम चरण में है। इसके साथ ही नया वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम और क्लॉक रूम का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। ये सुविधाएं उद्घाटन के बाद यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, 118 नए सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश और निकास द्वार पर सहायता बूथ, नई टिकट वेडिंग मशीनें, ब्रेल लिपि में साइनेज और अन्य आधुनिक साइनेज लगाने का कार्य भी जल्द पूरे हो जाएगा।
उद्घाटन के बाद ये सभी सुविधाएं यात्रियों की सुविधा के लिए खोल दी जाएंगी। अगले चरण में रेलवे मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनिंग मशीन जैसी सुविधाएं स्थापित करेगा, जो यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 8 तक 12 मीटर चौड़ा एक नया फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जाएगा, जिसमें दुकानें भी होंगी, ताकि यात्री खरीदारी का आनंद ले सकें। इस एफओबी पर प्लेटफॉर्म 1 से लेकर 8 तक के लिए निकास की सुविधा होगी, साथ ही छह प्लेटफार्म के लिए पांच लिफ्ट और रैंप भी बनाए जाएंगे।
दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप बनाने सहित अन्य विशेष सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। मुख्य द्वार पर चार लेन का निर्माण पूरा हो चुका है। उद्घाटन से पहले सर्कुलेटिंग क्षेत्र में वाहन चालकों के लिए एक तरफ से प्रवेश कर यात्रियों को पिक-एंड-ड्रॉप करने और दूसरे गेट से निकलने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसी के साथ स्टेशन पर प्लास्टिक की बोतल क्रशर मशीन भी लगाई जाएगी। जिससे प्लास्टिक की बोतलों को दोबारा रिसाइकिल किया जाएगा। इसमें बोतल डालने के लिए कुछ रुपए यात्रियों को मशीन द्वारा दिए जाएंगे।
सितंबर में पीएम करेंगे स्टेशन का उद्घाटन: सीपीआरओ
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना और खैरथल स्टेशन को आधुनिक स्वरूप में ढाला जा रहा है। कार्य लगभग पूरा हो चुका है और शेष कार्य 15 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा इन सभी स्टेशनों का सितंबर में उद्घाटन किया जाएगा। तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी। ये स्टेशन भविष्य में यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सुलभ होंगे।