Breaking News : बड़ा रेल हादसा टला, साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी
मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टल गया। साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस जब कानपुर के पास पहुंची तो इसी दौरान उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरते ही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार यात्री में हड़कंप मच गया।
गनीमत यह रही कि जब ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर उसकी स्पीड धीमी थी और लोक पायलट ने ट्रेन को कंट्रोल कर लिया। ट्रेन के डिब्बे कानपुर के निकट भाऊपुर (पनकी) स्टेशन के आउटर पर हुआ। ट्रेन उस समय लाइन को इंट्री क्रास कर रही थी। हादसे का पता चलते ही रेलवे विभाग की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई और उसको ठीक करने के लिए काम शुरू कर दिया।
रेल विभाग के अनुसार साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार अल सुबह मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी। जब ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद आगे के लिए रवाना हुई थी। जब ट्रेन भाऊपुर स्टेशन के पास पहुंची और ठहराव के लिए लोको पायलट ने धीमी स्पीड की थी।
इसी दौरान ट्रेन की छठी व सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया। अचानक ही ट्रेन बेपटरी होने पर हुई आवाज से सो रहे यात्रियों की नींद खुल गई और हड़कंप मच गया। हादसे का पता चलते ही डीआरएम (Divisional Railway Manager) समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यात्रियों की मदद के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी भेजा गया है।
रेलवे ने जांच के लिए अधिकारियों की कमेटी की गठित
साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के बेपटरी होते ही दिल्ली से हावड़ा जा रही ट्रेनों का रास्ता ब्लाक हो गया। इसलिए तुरंत ही रेलवे अधिकारियों ने सभी ट्रेनों को पीछे रोक दिया। रेलवे ट्रेन के बेपटरी होने का कारण पता लगाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी द्वारा जांच पूरी करने के बाद ही पता चलेगा कि ट्रेन अचानक बेपटरी कैसे हुई है।
झटके के साथ यात्रियों की खुली नींद
साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस लंबी दूरी की ट्रेन है। इसलिए इसमें आरक्षित कोच के साथ जनरल बोगी भी लगाई गई है। जहां पर जनरल बोगी में क्षमता से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे। इसके कारण अचानक बेपटरी होने से लगे झटके व आवाज से यात्रियों की नींद खुल गई। वहीं जनरल बोगी में यात्रियों ने भीड़ में कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।