Sabarmati Special Train : दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर से चलेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे ने अधिक यात्रीभार देखते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबस्मती स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली सराय रोहिल्ला-साबरमती एक्सप्रेस 21, 24, 27 व 30 दिसंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर सुबह 10.47 बजे अलवर आएगी और रात 12 बजे अलवर आएगी और रात 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 22, 25, 28 व 31 दिसंबर सुबह 5.30 बजे साबरमती से रवाना होकर रात 8.15 बजे अलवर आएगी और रात 11 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड व पालनपुर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट मय सैकण्ड एसी का एक, सैकण्ड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर क्लास के 5 और जनरल के 6 कोच होंगे।
प्रयागराज-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन आज आएगी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को प्रयागराज-लालगढ़ एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाई है। प्रयागराज-लालगढ़ शुक्रवार रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे अलवर आएगी और रात 8.40 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन मधुरा, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, रींगस, सीकर, चुरू, रतनगढ़ और बीकानेर स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सैकण्ड एसी के दो, थर्ड एसी के चार, थर्ड एसी इकॉनॉमी के तीन, स्लीपर क्लास के 6 और जनरल क्लास के 4 कोच होंगे।
शालीमार एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगेगा
यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। जम्मूतवी से 13 से दिसंबर तक एवं बाड़मेर से 16 से 18 दिसंबर तक स्लीपर का एक अतिरिक्त को लगेगा।

