Shaan-a-Punjab train : यात्रीगण ध्यान दे, 16 दिसंबर को रद रहेगी शान-ए-पंजाब ट्रेन
उत्तर रेलवे मंडल की तरफ से रेलवे लाइन का इलेक्ट्रोनिक इंटरलाकिंग और सिग्नल कार्य को तेजी से किया जा रहा है। इसके कारण इसका प्रभाव ट्रेनों पर पड़ रहा है। जहां पर ट्रेन प्रभावित हो रही है। दिल्ली अमृतसर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिसंबर के मध्य में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 16 दिसंबर को दिल्ली से सोनीपत के रास्ते अमृतसर आवागमन करने वाली गाडी संख्या 12497-98 शान ए-पंजाब एक्सप्रेस (अप और डाउन दोनों रूट) का परिचालन रद रहेगा।
उत्तर रेलवे मंडल फिरोजपुर के साहनेवाल और अमृतसर खंड में गोराया स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग व सिग्नल गियर बदलने का काम किया जाना है। जिस कारण ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। दिल्ली से चलकर अमृतसर जाने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 7:20 बजे और अमृतसर की तरफ जाते समय रात को 9:18 बजे ठहराव निर्धारित हैं।
नौ से 30 दिसंबर तक चलेगी मुंबई रेलवे भिवानी ट्रेन
रेलवे विभाग द्वारा भिवानी से मुंबई के बीच में स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। यह सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। यह मुंबई से सुबह 10:30 बजे चल कर अगले दिन दोपहर बाद 13 बजे भिवानी पहुंचेगी। यह गाड़ी वाया सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, चित्तोड़गढ़ अजमेर, जयपुरर और रेवाड़ी होते हुए भिवानी पहुंचेगी। इस गाड़ी के लिए सात दिसंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी।

