Movie prime

Special train : राजस्थान-हरियाणा के बीच में चलेगी स्पेशल मेला ट्रेन, रेलवे जारी किया शेड्यूल

एक ट्रेन रींगस से रेवाड़ी व दूसरी जयपुर से भिवानी के बीच में चलाई गई है
 
 

रेलवे विभाग ने राजस्थान व हरियाणा के स्टेशनों के बीच में दो मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इसमें एक ट्रेन रींगस से रेवाड़ी व दूसरी जयपुर से भिवानी के बीच में चलाई गई है।  मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन से लाखों की संख्या में बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने वाले हरियाणा व दिल्ली के यात्रियों को राहत मिलने वाली है। खाटूश्याम मेले में हरियाणा से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते है और पहले चलने वाली ट्रेनों में भीड़ ज्यादा रहती है।

इसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है और ज्यादा भीड़ में हादसों का भी डर बना रहता है, क्योंकि अधिकतर यात्री ट्रेन की खिड़की में खड़े होकर सफर करते है। अब रेलवे विभाग द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेन के संचालन के बाद श्रद्धालु आराम से भिवानी से रींगस तक का सफर आसानी से कर सकेंगे। इसी ट्रेन से जा सकेगी और वापसी में भी इस ट्रेन से लौट सकेंगे। रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार ही स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल बनाया है। 

दोनों ट्रेनों का यह रहेगा शेड्यूल 

रेलवे विभाग ने राजस्थान व हरियाणा के बीच में चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। खाटूश्याम में श्रद्धालुओं व यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। रेलवे विभाग ने एक रेवाड़ी से रींगस और जयपुर से भिवानी के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया। इन ट्रेनों का संचालन एक अगस्त से शुरू हो जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 1, 2, 4, 8, 9, 14, 15 व 16 अगस्त, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 2, 3,5, 9, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को संचालित होगी। इसी प्रकार जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस 2, 3, 5, 9, 10, 15, 16 व 17 अगस्त, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस 2,3, 5, 9, 10, 15, 16 व 17 को (03 ट्रिप) संचालित होगी।