Movie prime

Special Passenger Train : उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, जयपुर-रेवाड़ी के बीच में चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा व राजस्थान के बीच में एक ओर स्पेशल पैंसेजर ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन जयपुर से रेवाड़ी के बीच में  चलेगी। नए साल पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग की तरफ से इस ट्रेन का संचालन किया गया है। जयपुर से रेवाड़ी तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन एक जनवरी से हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों को भारी भीड़ से छुटकारा मिलेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 जनवरी से 30 जून तक (181 ट्रिप) जयपुर से प्रतिदिन सुबह 9.05 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 जनवरी से 30 जून तक (181 ट्रिप) रेवाड़ी से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 7.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। 

जयपुर से रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से जयपुर से रेवाड़ी के बीच में चलने वाली ट्रेन के ठहराव निर्धारित कर दिए है। यह ठहराव यात्रियों के भार को देखते हुए किए गए है। रेलवे विभाग के अनुसार जयपुर से रेवाड़ी जाने वाली स्पेशल पैंसेजर ट्रेन का ठहराव गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, कोलवा ग्राम, अरनियां, बांदीकुई,

बसवा, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, हरसोली, अजरका व बावल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी यह ट्रेन रेवाड़ी से जयपुर आते हुए भी इन्हीं स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 13 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे।

FROM AROUND THE WEB