Movie prime

Special Train : बाड़मेर-दिल्ली के बीच हरियाणा से होते हुए रेलवे ने चलाई ट्रेन, गोरखपुर-जोधपुर तक चलेगी ट्रेन 

गाड़ी संख्या 04817, बाड़मेर-दिल्ली कैंट एक तरफा स्पेशल रेलसेवा 13 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि रात 2.05 व 2.10 बजे अगले दिन मध्यरात्रि 3.50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदडी, दुदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, पटौडी रोड व गुडगांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी
 

रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान व हरियाणा के यात्रियों को नई ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली है। रेलवे बाड़मेर-दिल्ली कैंट के बीच हरियाणा के रेवाड़ी से होते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन 13 सितंबर यानी शनिवार से संचालन शुरू हो गया है और रेलवे की तरफ से इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04817, बाड़मेर-दिल्ली कैंट एक तरफा स्पेशल रेलसेवा 13 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि रात 2.05 व 2.10 बजे अगले दिन मध्यरात्रि 3.50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदडी, दुदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, पटौडी रोड व गुडगांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेलवे द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली - एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-गोरखपुर के बीच रेवाड़ी होकर स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 2.30 बजे रेवाड़ी जंक्शन पर आगमन व 2.40 बजे प्रस्थान करते हुए शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 11.25 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर अगले दिन दोपहर 2.40 बजे व 2.45 बजे प्रस्थान करते हुए रविवार को मध्य रात्रि 3 बजे बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, धाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेवाड़ी-सीकर पैसेंजर का आज किया जाएगा जयपुर तक अस्थाई विस्तार

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा हिसार-खातीपुरा के बीच रेवाड़ी होकर स्पेशल रेलसेवा का संचालन 13 सितंबर को किया जाएगा। साथ ही रेवाड़ी-जयपुर पैसेंजर का 13 सितंबर को जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया जाएगा। गाड़ी 04707, हिसार-खातीपुरा ( जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितंबर को हिसार से रात 8 बजे रवाना होकर रात 11.15 बजे रेवाड़ी जंक्शन पर आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान करते हुए दूसरे दिन सुबह 4 बजे बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुंचेगी।

प्रकार गाड़ी 04708, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर) से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पररा इसी 0.10 बजे पर रात 10.05 बजे आगमन व 10.10 प्रस्थान करते हुए रात 1.10 रात्री हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई एवं दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 15 डिब्बे होगे।