Movie prime

Special Train : हिसार से वाया लोहारू, झुंझुनूं, सीकर होते हुए खेड़की तक रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन 

यह ट्रेन साप्ताहिक संचालित होगी और इसमें विभिन्न श्रेणियों के डिब्बे रहेंगे।
 

नवरात्र पर्व से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा अभी से ही स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां की जा रही है। त्योहारों के सीजन में यात्री भार को देखते हुए रेलवे द्वारा हिसार से वाया लोहारू, झुंझुनूं, सीकर होते हुए को देखते तक स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन हिसार से खेड़की के बीच चलेगी।

इस ट्रेन के चलने से त्योहारों पर घर आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक संचालित होगी और इसमें विभिन्न श्रेणियों के डिब्बे रहेंगे। ट्रेन का ठहराव सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, कोटा, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, स्टेशनों पर होगा। वलसाड, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोनावाला और चिंचावड रेलवे स्टेशनों पर होगा। 

रेलवे द्वारा संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 04725, हिसार-खेड़की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक (5 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को हिसार से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लोहारू रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:35 पर पहुंचेगी तथा पांच मिनट ठहराव के बाद 8:40 पर रवाना होगी। जयपुर स्टेशन पर दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी और 1:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:45 बजे खेड़की पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04726, खेड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल टेन 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक (5 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को खेड़की से शाम 5 बजे रवाना होगी। यह जयपुर स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर 2:40 बजे पहुंचेगी और 2:50 बजे रवाना होकर लोहारू रेलवे स्टेशन पर सायं 7:40 पर पहुंचेगी व पांच मिनट ठहराव के बाद 7:45 मिनट पर रवाना होकर रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक फस्ट कम सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।