Movie prime

MP Special Train:  एमपी के सोगरिया रेलवे स्टेशन से बिहार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, भोपाल मंडल के यात्रियों को मिलेगा लाभ 

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा अलग-अलग राज्यों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे विभाग द्वारा श्राद्ध पर मध्यप्रदेश से बिहार तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
 

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा अलग-अलग राज्यों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे विभाग द्वारा श्राद्ध पर मध्यप्रदेश से बिहार तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत पितृपक्ष पर गया में पिंडदान एवं तर्पण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मध्यप्रदेश से बिहार तक सफर करते है।

इसको देखते हुए रेलवे विभाग ने साप्ताहिक पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस सुविधा का लाभ भोपाल मंडल के यात्रियों को भी मिलेगा, क्योंकि यह विशेष ट्रेन मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों रूठियाई, गुना एवं अशोकनगर पर भी ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 09317 सोगरिया- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 06, 13 एवं 20 सितम्बर को सोगरिया स्टेशन से रात 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को रात 23.45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09318 गया-सोगरिया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 07, 14 एवं 21 सितम्बर को गया स्टेशन से रात्रि 01.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को रात 01.10 बजे सोगरिया पहुंचेगी। 

इस स्टेशनों पर होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।