Movie prime

Special Train : हरियाणा के रास्ते चंडीगढ़, पटना, अमृतसर, छपरा, हावड़ा के लिए विशेष रेल सेवाएं शुरू

चंडीगढ़-पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को चलाया गया

 

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ शुरू हो गई। इसलिए रेलवे विभाग ने पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से दूसरे राज्यों के लिए लंबी रुट की रेल सेवाओं की शुरुआत करनी दी है। यह ट्रेन यात्रियों की टिकट बुकिंग से हो रही डिमांड के हिसाब से चलाई जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा टिकट बुकिंग बिहार व यूपी के लिए हो रही है।

ऐसे में रेलवे ने इन रुट पर विशेष रेल सेवाएं शुरू की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इसमें चंडीगढ़, पटना, अमृतसर, छपरा और हावड़ा जैसे बड़े शहरों के बीच विशेष रेल सेवाएं शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेनें सीमित अवधि व खास तारीखों को चलेंगी।

चंडीगढ़-पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को चलाया गया 

अम्बाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि ट्रेन नंबर-1 चंडीगढ़-पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04504/04503) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेंगी। वहीं 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को पटना जंक्शन से वापसी करेंगी। ये ट्रेन अम्बाला कैंट, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

 ट्रेन नंबर-2 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04608/04607) 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को अमृतसर से प्रस्थान करेंगी। वहीं 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को छपरा से वापसी करेगी। अमृतसर से सुबह 9:40 बजे रवाना होकर छपरा अगली सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी।

ये ट्रेन जालंधर, फगवाड़ा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर व सिवान रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इस ट्रेन से कई राज्यों के यात्रियों को फायदा होने वाला है। रेलवे द्वारा आगामी दिनों में दूसरी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।