Movie prime

Rail Ticket Booking :  ट्रेन यात्री कृप्या ध्यान दे! ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने से टिकट बुकिंग पर लग रही रोक 

वेटिंग टिकटों की संख्या 100 पार होते ही कंप्यूटर बुकिंग प्रणाली खुद ही टिकट बुकिंग बंद कर देती है, जिससे यात्रियों को तत्काल कोटा या अन्य विकल्पों पर निर्भर होना पड़ता है।

 

त्योहारी सीजन के चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लगातार बढ़ रही है। फिलहाल ट्रेनों में यात्रियो की संख्या भी ज्यादा है। ट्रेनों में आरक्षण टिकटों की कमी बनती जा रही है और कई ट्रेनों में तो वेटिंग 100 के पार हो गई है। इसके कारण रेलवे ने इन ट्रेनों में आरक्षण टिकटों की बुकिंग को रोकना पड़ रहा है।

हालांकि वेटिंग टिकटों की संख्या 100 पार होते ही कंप्यूटर बुकिंग प्रणाली खुद ही टिकट बुकिंग बंद कर देती है, जिससे यात्रियों को तत्काल कोटा या अन्य विकल्पों पर निर्भर होना पड़ता है। यह स्थिति मुख्य रूप त्योहारों सीजन के कारण उत्पन्न हुई है, जब यात्रा की मांग अत्यधिक बढ़ जाती है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में इसको लेकर काफी असंतोष देखा जा रहा है।

हालांकि रेलवे विभाग वेटिंग को देखते हुए इन ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का प्लान बना रहा है। इसके अलावा जिन रुटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है, वहां पर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्लान है। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस पुरी से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली ट्रेन में वेटिंग का आंकड़ा 42 पहुंच गया है।

इसी तरह गाड़ी संख्या ट्रेन 12876 में भी 28 यात्रियों की वेटिंग हो गई है। गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा -अमृतसर मेल में 41 वेटिंग और 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल में 36 वेटिंग दर्ज है। गाड़ी संख्या 14241 नौचंदी एक्सप्रेस और 14242 में 90-90 वेटिंग, 14207 पद्दमावत एक्सप्रेस में 103 वेटिंग,

15119 जनता एक्सप्रेस और 15120 में 45-45 वेटिंग, 15127 काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस में 105 वेटिंग और इसकी जोड़ी ट्रेन 15128 में 15 वेटिंग यात्रियों की पुष्टि हुई है। गाड़ी संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस में 18 वेटिंग और 12356 में 12 वेटिंग यात्रियों का आंकड़ा सामने आया है। हालांकि सबसे ज्यादा परेशानी उत्तरप्रदेश से निकलने वाली ट्रेनों में सामने आ रही है। जहां पर लगातार वेटिंग बढ़ती जा रही है।