Movie prime

Tatkal Ticket : एक्सप्रेस ट्रेनों का हरियाणा के इस स्टेशन पर तत्काल चार्ट बनना हुआ बंद 

सेंटर फार इन्फार्मेशन सिस्टम में तत्काल चार्ट का अधिकार दिल्ली और अम्बाला डिविजन को दिया 

 

दौलतपुर चौक से दिल्ली के बीच चलने वाली अप व डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और कालका मेल ट्रेन की पानीपत में तत्काल चार्ट बनना बंद हो गया है। रेलवे की सेंटर फार इन्फार्मेशन सिस्टम शुरू होने से जनशताब्दी एक्सप्रेस में 10, शताब्दी एक्सप्रेस 8. पश्चिम एक्सप्रेस 10 और कालका मेल में 10 यात्रियों के पानीपत से कन्फर्म होने वाले टिकट पर कैंची चल गई।

पहले ट्रेन प्रस्थान के 4 घंटे पहले कन्फर्म टिकट का चार्ट बनता था, इसके बाद यात्रियों के यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से आधे घंटे पहले करंट चार्टिंग बनती थी। इसमें खाली सीट के आधार पर यात्रियों को सीट का आसानी से आरक्षण मिल जाता था।

दिल्ली अम्बाला रेल लाइन पर आने-जाने वाली 122 यात्री गाड़ियों का 2-2 मिनट का ठहराव होता है। इसमें 10 पैसेंजर और 110 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन शामिल है। अब इन सभी गाड़ियों में अब सेंटर फार इन्फार्मेशन सिस्टम में करंट चार्टिंग का अधिकार रेलवे ने सीधे दिल्ली और अम्बाला डिविजन को दे दिया है।

इस व्यवस्था के लागू होने के बाद न सिर्फ पानीपत बल्कि सोनीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र से अगर यात्रियों को कन्फर्म टिकट पर यात्रा करनी है तो उसे यदि दिल्ली अथवा अम्बाला के आगे पड़ने वाले स्टेशनों से टिकट बुक कराना होगा।

6 माह से ही दिल्ली-अम्बाला डिविजन से हो रहा काम

बुकिंग सुपरिटेंडेंट पानीपत राज कुमार गुप्ता ने कहा कि रेलवे की ओर से टिकट आरक्षण वाले पोर्टल को 8 महीने पहले अपग्रेड किया गया। इसके दो महीने बाद यानी 6 महीने पहले से ही दिल्ली और अम्बाला डिविजन कार्यालय से ही करंट चाटिंग की जा रही है।

FROM AROUND THE WEB