यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस का मैरवा स्टेशन पर अस्थायी ठहराव शुरू
Sep 1, 2025, 16:01 IST
RNE Network.
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा एक्सप्रेस का मैरवा स्टेषन पर आगामी आदेशों तक अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस जो दिनांक 04.09.25 से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह मैरवा स्टेशन पर 21.08 बजे आगमन एवं 21.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस जो दिनांक 03.09.25 से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह मैरवा स्टेशन पर 02.05 बजे आगमन एवं 02.07 बजे प्रस्थान करेगी।