Movie prime

Train Diverted : रेल यात्री कृप्या ध्यान दे, रेलवे ने बीकानेर मंडल की इस ट्रेन के रुट में किया बदलाव 

रेलवे विभाग की ओर से बीकानेर मंडल के सुरतपुरा-सादुलपुर रेलखंड के मध्य चूरू, आसलू, दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है।
 

रेलवे विभाग की ओर से बीकानेर मंडल के सुरतपुरा-सादुलपुर रेलखंड के मध्य चूरू, आसलू, दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 54309 अप दिल्ली-हिसार 21 जनवरी 26 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी, भिवानी-हिसार होकर संचालित की जाएगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झांडली, चरखी दादरी, भिवानी व हांसी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 54310 डाउन हिसार-दिल्ली रेलसेवा जो 21 जनवरी को हिसार से प्रस्थान  करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया हिसार, भिवानी, रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा हांसी, भिवानी, चरखी दादरी व झांडली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 19807 अप कोटा-सिरसा रेलसेवा 20 जनवरी 2026 को कोटा से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया लोहारू, रेवाड़ी भिवानी, हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सिर्फ रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


 

FROM AROUND THE WEB