Train Information : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इस रुट की 68 ट्रेनों को एक माह के लिए किया रद
पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में हो रही लगातार वर्षा व बाढ़ के चलते रेलवे की ओर से उधर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। जो यात्री इस तरफ ट्रेन के माध्यम से जाने के इंतजार में बैठे हैं, उन्हें इसके लिए अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। रेलवे ने एक महीने के लिए उधर जाने वाली लगभग 68 ट्रेनों का सफर रद कर दिया है।
इसमें जम्मू मेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, दूरंतो सहित कई ट्रेनें शामिल हैं, जिस कारण यात्री परेशान हैं। यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। टिकट की बिक्री में भी प्रतिदिन गिरावट आ रही है। लेकिन कुछ इलाके के यात्रियों के लिए रेलवे ने 34 ट्रेनों का परिचालन भी बहाल किया है। दूसरी ओर बुधवार को जो ट्रेनें अंबाला, पटियाला से दिल्ली के लिए चल रही हैं, उन पर भी असर दिखने लगा है, जनशताब्दी निर्धारित समय से आधा व बठिंडा एक्सप्रेस तीन घंटे लेट करना पहुंची।
आपको बता दे कि पंजाब व जम्मू में बाढ़ आई हुई है और कई-कई फुट पानी खड़ा है। इसके चलते रेलवे लाइनों को नुकसान हुआ है। इसलिए रेलवे द्वारा पहले पानी कम होने का इंतजार करना पड़ेगा और उसके बाद लाइन को ठीक किया जाएगा। इसके बाद ही ट्रेनों को बहाल किया जाएगा।
फिलहाल रेलवे की तरफ से इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है और उस रुट पर जाने वाली ट्रेनों को रद कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी होने वाली है, क्योंकि त्योहारी सीजन होने के कारण इन रुट पर ज्यादा भीड़ रहती थी। ऐसे में लोगों को मजबूर होकर सड़क मार्ग का प्रयोग करना पड़ रहा है।
रेलवे के पीआरओ अजय माइकल ने कहा कि बाढ़ की वजह से काफी ट्रेनों को रद किया है। जिससे रेलवे का आर्थिक नुकसान है। कुछ ट्रेनें चली हुई हैं, लेकिन जो रद हैं।