यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच ट्रेन बहाल
दिल्ली-कटरा रेलवे रुट पर पंजाब व जम्मू में बाढ़ आने के चलते बंद पड़ा हुआ था। इसके चलते यात्री सफर नहीं कर पा रहे थे। अब रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए दिल्ली-कटरा तक जाने वाली ट्रेन को बहाल कर दिया है। जहां पर यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। बारिश और भूस्खलन से ट्रैक टूटने के कारण नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच रद्द की गई ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने फिर से बहाल करना शुरू कर दिया है।
ट्रैकों की मरम्मत करने के बाद उत्तर रेलवे ने ट्रेन नंबर 12445 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और ट्रेन नंबर 12446 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, उत्तर रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है।
सुरक्षा कारणों से ही एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे ट्रेन अपडेट के लिए नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर या 139 नंबर पर कॉल कर ट्रेनों की स्थिति जांच लें। ट्रैक टूटने की वजह से सुरक्षा कारणों से जम्मू तवी और कटरा के बीच ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अन्य सभी ट्रेनें रद्द हैं। सिर्फ यही ट्रेन चलाई गई है।