Movie prime

Train Stagnation : रेलवे ने लंबी दूरी की चार ट्रेनों का राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जारी किया शेड्यूल 

 बेंगलुरु-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस का होगा ठहराव
 

रेलवे ने लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनों को राजस्थान में ठहराव की संख्या बढ़ा दी है। रेलवे द्वारा दो स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का नोटिफिकेशन जारी किया है। जहां पर एक स्टेशन पर चार ट्रेन व दूसरे स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव होगा। इसके यह ठहराव महेसाना रेलवे स्टेशन व सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है।

इससे आसपास के गांवों के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों में सवार होने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा और इसी स्टेशन से इन ट्रेनों में सवार हो सकेंगे। यात्रियों द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव की मांग की जा रही थी। इसलिए रेलवे ने महेयाना रेलवे स्टेशन पर चार व सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव किया गया है। 

बेंगलुरु-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस का होगा ठहराव

रेलवे विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार ट्रेन नंबर 16534 वीकली 7 सितंबर से बेंगलुरु से रवाना होगी। ट्रेन महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक मंगलवार सुबह 6:50 बजे आगमन व 6:52 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन 16533 भगत की कोठी से 10 सितंबर से भगत की कोठी से प्रस्थान कर महेसाना स्टेशन पर दोपहर 12:22 बजे आगमन व 12:24 बजे प्रस्थान करेगी।

तिरुवंतपुरम-श्रीगंगानगर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 16312 शनिवार को तिरुवनंतपुरम से प्रस्थान कर महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक सोमवार सुबह 8:38 बजे आगमन कर 8:40 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 16311 वीकली 9 सितंबर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान कर महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक बुधवार सुबह 5:45 बजे आएगी 5:47 बजे रवाना होगी।

 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट वीकली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22915 वीकली 8 सितंबर से बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर सिद्धपुर पर रात 9:23 बजे आगमन, 9:25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन 22916 हिसार से 9 को रवाना होकर सिद्धपुर पर प्रत्येक बुधवार सुबह 5:46 बजे आएगी, 5:48 बजे रवाना होगी।