यात्री कृप्या ध्यान दे : राजस्थान से दिल्ली, हरियाणा जाने वाले ट्रेन रहेगी रद
train canceled : राजस्थान से दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न शहरों में जाने वाले यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। रेलवे विभाग द्वारा दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी ट्रैक के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशन तक रेलवे लाइन का तकनीकी जरूरतों को पूरा करना है। इसलिए यह रेलवे लाइन पर चलने वाले 16 ट्रेनों को विभाग द्वारा रद कर दिया है, जबकि छह ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद यात्रियों को परेशानी होगी, इसलिए समय रहते हुए यात्रियों को पहले से तैयारी कर ले और किसी दूसरे वाहन का प्रयोग करके गतंव्य के लिए जाए।
रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो सितंबर से रेलवे लाइन काम शुरू होगा। इसके कारण 2 सितम्बर को जोधपुर-दिल्ली सराय, जयपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय, जोधपुर-दिल्ली, दिल्ली-रेवाड़ी, रोहतक-रेवाड़ी ट्रेनों का संचालन पहले स्टेशन से ही रद्द रहेगा।
इसी तरह तीन सितंबर को दिल्ली सराय-जोधपुर, दिल्ली कैंट-जयपुर, दिल्ली सराय-जोधपुर, दिल्ली-जोधपुर, दिल्ली-रेवाड़ी, रेवाड़ी- दिल्ली, रेवाडी- रोहतक, दिल्ली-हिसार, हिसार-रेवाड़ी, रेवाड़ी- हिसार ट्रेन भी रद्द रहेगी। इस दौरान इन ट्रेनों का संचालन पहले स्टेशन से ही नहीं होगा। जबकि चार सितंबर को हिसार-दिल्ली ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
यह ट्रेन रहेगी आशंकी तौर पर रद्द
रेलवे अधिकारियों के अनसुार दो सितंबर को उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-सीकर ट्रेन 3 सितम्बर को दिल्ली सराय दिल्ली सराय-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
यह ट्रेन चलेंगी दूसरे रुट से
रेलवे विभाग के अनुसार रेलवे लाइन के काम चलने के दौरान काठगोदाम जैसलमेर, जोधपुर-कामाख्या, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी, जम्मूतवी-अजमेर दो सितम्बर को परिवर्तित रूट से संचालित होगी।
जबकि 2 सितम्बर को नई दिल्ली-दौराई (अजमेर) ट्रेन 3 को नई दिल्ली से अपने तय समय से 1 घंटे देरी से, साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन साबरमती से तय समय से 2 घंटे 40 मिनट की देरी, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेट्रल से निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से संचालित होगी। वहीं, साबरमती-नई दिल्ली ट्रेन 2 सितम्बर को रेवाड़ी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।