Vande Bharat Sleeper : वंदे भारत स्लीपर पूरी तरह होगी आम आदमी की ट्रेन, नहीं मिलेगा किसी भी वीआईपी को कोटा
देश के यात्रियों को जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। स्लीपर वंदेभारत ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां पर सामने आया कि वंदेभारत ट्रेन में जितनी सीट है, उतनी ही टिकट बुक होगी। वेटिंग में कोई भी टिकट बुक नहीं होगी। इसके अलावा अधिकतर ट्रेनों में वीआईपी कल्चर है और इसमें अधिकारी व मंत्रियों का टिकट कोटा होता है।
इसके अलावा वरिष्ठजनों का भी टिकट का कोटा होता है, लेकिन स्लीपर वंदेभारत ट्रेन में इसमें किसी को भी कोई कोटा नहीं मिलेगा, बल्कि सीधे तौर पर टिकट की बुकिंग होगी और आम आमदी को सीधे तौर पर टिकट मिल जाएगी। अगर कोई वीआईपी सफर करता है तो उसको भी आम यात्री की तरह ही सफर करना पड़ेगा। इन ट्रेनों में टिकटिंग प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी रखी जाएगी। ऐसे में हर आम आदमी को सामान सुविधा मिलेगी।
वंदे भारत स्लीपर में नहीं होगा VIP कल्चर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में VIP कल्चर न होने का ये मतलब है कि अफसरों या मंत्रियों का कोई कोटा नहीं होगा।
खबर ये भी है कि इन ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी किसी तरह का कोई पास सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा। इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा। RAC सीट का कोई आप्शन नहीं होगा।
देसी खाने का स्वाद मिलेगा
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में बेडरोल अच्छे क्वालिटी का दिया जाएगा। इसमें कंबल का कवर भी मिलेगा। इन ट्रेनों में भारतीय संस्कृति की झलकियां देखने को मिलेंगी। स्टाफ के लिए ड्रेस कोड भी भारतीय परंपरा के मुताबिक निर्धारित होगा।
इन ट्रेनों में मिलने वाले खाने में भी देसी जायकों का स्वाद होगा। रेलवे का कहना है कि नई वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण होंगी, इसमें कोलोनियल कल्चर का समावेश बिलकुल नहीं होगा

