Movie prime

अब रेलवे, बिजली कंपनियों को 783 करोड़ का सरचार्ज देगा

 
आरएनई,बीकानेर।  भारी बिल की राशि से परेशान आवाम और आर्थिक तंगी से जूझ रहीं बिजली कंपनियों और उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। बिजली कंपनियों को रेलवे से 783 करोड़ रुपए मिलेंगे। अपीलीय न्यायाधिकरण ने जयपुर डिस्कॉम के पक्ष में फैसला देते हुए रेलवे को अतिरिक्त सरचार्ज व क्रॉस सब्सिडी की मोटी राशि चुकाने के आदेश दिए हैं। अब रेलवे, बिजली कंपनियों को 783 करोड़ का सरचार्ज देगा रेलवे के तमाम दावे खारिज न्यायाधिकरण ने रेलवे के उस दावे को नहीं माना, जिसमें उन्होंने स्वयं को डीम्ड लाइसेंसी मानते हुए सरचार्ज व सब्सिडी देने की बाध्यता से अलग कर दिया था। अब रेलवे, बिजली कंपनियों को 783 करोड़ का सरचार्ज देगा कंपनियों के घाटे में कमी आएगी खास बात यह है कि रेलवे से यह राशि मिलने पर बिजली कंपनियों के घाटे में कमी आएगी और इसका सीधा असर बिजली बिल पर भी पड़ने की संभावना है। अब ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम को इस दिशा में मैकेनिज्म तैयार करना है। डिस्कॉम इस आदेश के आधार पर एक-दो दिन में ही रेलवे को नोटिस भेजेगा। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली बैठकों में ऊर्जा विभाग व बिजली कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे न्यायालय मामले में प्रभावी पैरवी करें। अब रेलवे, बिजली कंपनियों को 783 करोड़ का सरचार्ज देगा अब रेलवे, बिजली कंपनियों को 783 करोड़ का सरचार्ज देगा