Rajasthan By Poll : 06 बीयू, 13सीयू, 25 वीवीपेट मशीन बदली
Nov 13, 2024, 10:53 IST
- सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल संपन्न, मतदान प्रारंभ

- झुंझुनू विधानसभा में एक BU दो CU एवं दो वीवीपेट प्रतिस्थापित की गई। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में यह आंकड़ा एक BU चार CU व चार वीवीपेट का रहा है।
- दौसा विधानसभा क्षेत्र में कोई BU प्रतिस्थापित नहीं हुई जबकि दो CU एवं 4 वीवीपेट बदले गए हैं।

- देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में तीन BU दो CU एवं चार वीवीपेट मॉक पोल के दौरान बदले जा चुके हैं ।
- खींवसर में कोई भी BU प्रतिस्थापित नहीं हुआ है तथा एक CU एवं दो वीवीपेट बदले गए।
- सलूंबर में यह आंकड़ा 1BU 2CU 6वीवीपेट का रहा है।

- चौरासी में BU एवं CU कोई भी प्रतिस्थापित नहीं हुए तीन वीवीपेट बदले गए हैं ।
- सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 6BU, 13CU एवं 25 वीवीपेट प्रतिस्थापित किए गए।

