Skip to main content

Rajasthan : कचरे के ढेर पर पड़ी प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म

RNE Network, Bharatpur.
राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रसूता ने सड़क किनारे कचरे के ढेर पर लेटकर बच्चे को जन्म दिया। सहायता करने पहुंची एक राहगीर महिला ने प्रसव करवाया वहीं बार-बार फोन के बाद भी देर तक 104 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। राहत की बात यह है कि अब जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं। हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके घरवाले पहुंच चुके हैं।


मामला यह है :
घटना डीग के कामां कस्बे की है। यहां सोमवार सुबह लगभग 06 बजे कामा कौसी चौराहे के पास एक महिला कचरे के ढेर के पास बैठी दर्द से कराह रही थी। वह लगातार चिल्ला रही थी और मदद के लिए पुकार रही थी। उसके पास तीन छोटे मासूम बच्चे खड़े थे, जो डरे-सहमे रो रहे थे।


इस परिवार की पड़ी नजर :
एडवोकेट संजय नाम के एक शख्स अपनी पत्नी और बहन के साथ वहां से गुजरे। बताया जा रहा है कि वे बहिन को बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए जा रहे थे। इस परिवार की नजर महिला पर पड़ी और पास जाकर देखा तो प्रसव की स्थिति नजर आई।

एडवोकेट संजय की पत्नी सुचित्रा ने घास और अखबार इकट्ठा कर प्रसूता को इस पर लिटाया। इस बीच प्रसव शुरू हो चुका था। सुचित्रा लगातार प्रसूता का हौसला बढ़ाती रही और देखते ही देखते सड़क किनारे घास-फूस पर एक बच्चे का जन्म हो गया।
बताया जाता है कि इस दौरान संजय ने 104 एंबुलेंस के लिए बार-बार फोन किया लेकिन कोई रिसपोन्स नहीं मिला। बाद में उनके एक मित्र की मदद से मौके पर एंबुलेंस पहुंची और जच्चा-बच्चा को हस्पिटल ले जाया गया।


पति-परिजन पहुंचे :
हॉस्पिटल में महिला ने अपना नाम साहुनी पति का नाम जाकिर और एड्रेस खानपुर, कामा बताया। ऐसे में सूचना मिलते ही पति हॉस्पिटल पहुंचा। बताया दो दिन से पत्नी की तलाश कर रहा हूं। ड्राइवर का काम करता हूं। पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है और पाँच बच्चे हैं।