Skip to main content

Rajasthan : 50 हजार महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती रद्द करने के बाद अब 11 हजार 500 अटल प्रेरक भर्ती की घोषणा

RNE Jaipur.

राजस्थान की 11 हजार 500 ग्राम पंचायतों पर एक-एक अटल प्रेरक नियुक्त होगा। इनकी नियुक्ति संविदा पर होगी। ये अटल प्रेरक जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर यह घोषणा की।

हालांकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने राजस्थान में 50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती निकाली थी जिसे भजनलाल सरकार नेरद्द कर दिया। इसके साथ ही 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाओं को भी खत्म कर दिया था। इस पर अभी भी आंदोलन चल रहा है।

क्या करेंगे अटल प्रेरक : 

सीएम भजनलाल के मुताबिक प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाएंगे। प्रत्येक ज्ञान केंद्र पर एक अटल प्रेरक नियुक्त किया जाएगा। ये अटल प्रेरक जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करेंगे।

इन ज्ञान केंद्रों पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षण और काउंसिलिंग सुविधा भी मिलेगी। सीएम ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में यह घोषणा की।

अटल केन्द्रों पर 500 करोड़ खर्च होंगे : 

सीएम शर्मा ने कहा कि पात्र व्यक्तियों एवं परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अटल प्रेरक कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि ई-मित्र की तर्ज पर इन केन्द्रों पर भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन के अतिरिक्त जाति, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, मूल निवास एवं राशन कार्ड इत्यादि जन-सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ग्रामीण स्तर पर आमजन के कार्य सुलभ एवं सुगम रूप से सम्पादित हो सकेंगे। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार इन केन्द्रों के विकास पर लगभग 500 करोड़ रुपये का व्यय करेगी।