बीकानेर के एसएमई राजीव चौधरी, अविनाश कुलदीप, मुकेश मंगल तीन टीमों को लीड करेंगे
- अवैध खनन पर होगा बड़ा वार : प्रदेशभर के अधिकारियों को मिलाकर 07 टीमें बनाई
- बीकानेर के एसएमई राजीव चौधरी, अविनाश कुलदीप, मुकेश मंगल एक-एक टीम लीड करेंगे
- CM भजन लाल का जीरो टोलरेंस निर्देश, DMG भगवती प्रसाद कलाल ने बनाई टीमें
RNE Network, Jaipur.
राजस्थान में अवैध खनन, रॉयल्टी चोरी जैसे संगठित अपराध पर बड़े वार की तैयारी है। खान मंत्री खुद सीएम भजन लाल शर्मा है जिन्होंने जीरो टोलरेंस की नसीहत देते हुए खान विभाग में आ रही अनियमितताओं की शिकायतों पर नाराजगी जताई है। ऐसे में पूरे प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करने के लिए सात स्पेशल टीमें बनाई गई है।
ये दल अवैध खनन गतिविधियों के साथ ही आरसीसी, ईआरसीसी ठेकों के साथ ही वे-ब्रिजो आदि का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे। इनमें से तीन टीमों को बीकानेर के खनिज अधिकारी लीड करेंगे। इन टीमों को विशेष अधिकार होंगे। ये अपने अधिकार क्षेत्र के अलावा भी धरपकड़ कर सकेंगे। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक सतर्कता पीआर आमेटा मोनेटरिंग करेंगे। निदेशालय या जोन स्तर से आदेश प्राप्त होेते ही संबंधित दल मय होमगार्ड्स के निर्देशित स्थान पर पहुंच कर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
तकनीकी अधिकारियों के साथ बॉर्डर होमगार्ड के जवान भी रहेंगे :
निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई व औचक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पांच-पांच सदस्यीय 7 दलों का गठन किया गया है। दलों में तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल करने के साथ ही बोर्डर होमगार्ड्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
जानिये कहां, कौनसी टीम करेगी कार्रवाई :
- टीम नंबर-1 : अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर राजीव चौधरी के नेतृत्व में गठित किया गया है। दल के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ भू वैज्ञानिक बीकानेर मनोहर लाल राठौड़, देशराज मीणा फोरमेन जोधपुर, फोरमेन बीकानेर किशन सिंह व सैयद आमिर
- टीम नंबर-2 : अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर अविनाश कुलदीप के नेतृत्व में खनि अभियंता सतर्कता अजमेर लक्ष्मीनारायण कुमावत, फारेमेन करौली कौशल शर्मा, फोरमेन भीलवाड़ा मंगनाराम मिर्धा व खुशवंत फुलवारिया को लगाया गया है।
- टीम नंबर-3 : अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता उदयपुर अरविन्द नन्दवाना के नेतृत्व में खनि अभियंता सतर्कता उदयपुर आरिफ मोहम्मद शेख, सहायक खनि अभियंता सतर्कता राजसमंद नवीन अजमेरा व उदयपुर के फोरमेन धर्मपाल सिंह राणावत व तौसिफ अहमद को लगाया गया है।
- टीम नंबर-4 : प्रताप मीणा अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता जयपुर के नेतृत्व में गठित दल में खनि अभियंता सतर्कता जयपुर केसी गोयल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता झुन्झुनू छगन लाल, फोरमेन ब्यावर श्रवण कुमार व फोरमेन सीकर अनिल वर्मा को शामिल किया गया है।
- टीम नंबर-5 : खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर मुकेश मंगल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता सोजत सिटी धुलेश्वर मीणा, सहायक खनि अभियंता सतर्कता बालेसर मनोज कुमार मीणा, फोरमेन कोटा अनिरुद्ध सिंह व फोरमेन बालेसर अंकित औझा को शामिल किया गया है।
- टीम नंबर-6 : अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता भरतपुर पन्ना लाल मीणा, खनि अभियंता सतर्कता भरतपुर राजेश हाडा, फोरमेन भरतपुर रजनीश मीणा, सर्वेयर भरतपुर जगदीश प्रसाद व सर्वेयर डीग भूपेन्द्र सैनी को लगाया गया है।
- टीम नंबर-7 : खनि अभियंता सतर्कता कोटा ललित मंगल, सहायक खनि अभियंता सतर्कता सवाई माधोपुर धर्मसिंह मीणा, फोरमेन कोटा हिम्मत सिंह शेखावत, रमेश चंद लोदीवाल और फोरमेन टोंक सिद्धार्थ सिंह को शामिल किया गया है।
टीमों के इतने अधिकार, ये संसाधन :
डीएमजी कलाल ने बताया कि सभी सातों दल सदस्यों को राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली, 2017 के अनुसार नियम 54 व 60 के तहत कार्यक्षेत्र के बाहर अन्यत्र स्थान पर भी अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। निर्देशित क्षेत्र में पहुंचने पर दल के सदस्य मय बोर्डर होमगार्ड्स के दो अलग अलग टीमों में विभक्त होते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। सभी दलों को दो दो वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही विशेष परिस्थितियों में जोनल अतिरिक्त निदेषकों को वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया है।
दो अधिकारी सस्पेंड हो चुके, फर्जीवाड़ा करने वाले नहीं बचेंगे :
मुख्यमंत्री व खान मंत्री भजन लाल शर्मा समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश देते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इसके लिए जिला कलक्टरों की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की नियमित बैठकें करने और जिला कलक्टरों को आवश्यक कार्रवाई व निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
खान सचिव आनन्दी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों व वर्चुअल बैठकों के माध्यम से नियमित समीक्षा कर रही हैं। आनन्दी ने अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश के साथ ही किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट संदेश दिया है। पिछले दिनों ही लापरवाही व अनियमितता के चलते दो अधिकारियों व एक कार्मिक को निलंबित किया गया है।