Skip to main content

Rajasthan BJP : सात में से पांच सीटें जीतने पर राजे ने भाजपा कार्यालय पहुंच विधायकों को बधाई दी

RNE Network Jaipur.

राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा को सात में से पांच सीटें मिलने के साथ ही संगठन पर्व की मीटिंग होने के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ और प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल के आने से पहले ही 15 मिनट वापस चली गई।

लगभग 04ः15 बजे पहुंची राजे ने कहा, मुझे 02 बजे मीटिंग की सूचना थी। मैं प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी के आने का इंतजार कर रही थी। अब मेरी फ्लाइट है, मुझे जाना होगा। इस मौके पर राजे ने नवनिर्वाचित विधायकों को व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी। कहा, सात में से पांच सीटें जीतना बड़ी बात है। राजे के यहां से जाने के कुछ ही देर बाद सीएम, प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी भाजपा कार्यालय पहुंच गये।

सांप से कितना ही प्रेम करो, वह जहर उगलेगा:

इससे पहले राजे की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट काफी चर्चित रही। झालरापाटन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी उनका भाषण संकेतों में बड़ा हमला करने वाला रहा।

अपनी पोस्ट में राजे ने लिखा ‘महाराणा का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सर कटा लो लेकिन कभी दुश्मन के सामने सर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए तब तक जागते रहो।’