Skip to main content

राजस्थान बजट 2025-26: जनता से सुझाव मांगे गए

RNE Network

राजस्थान के बजट 2025 – 26 की तैयारियां राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। पहले चरण में राज्य की जनता से बजट के लिए सुझाव मांगे गये है। इसके बाद परंपरा के अनुसार सम्भव है सीएम अलग अलग क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर उनसे बजट पर सुझाव ले।


राज्य सरकार ने विकास में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बजट 2025-26 के लिए नागरिकों, संगठनों आदि से सुझाव आमंत्रित किये हैं। आम नागरिक बजट संबंधी सुझाव वित्त विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक ‘ बजट सुझाव ‘ पर जाकर 10 जनवरी 2025 तक दर्ज करवा सकते हैं।