राजस्थान उप चुनाव : लो आ गई मधु आचार्य ‘आशावादी’ की रिपोर्ट
Nov 4, 2024, 19:11 IST
RNE, SPECIAL REPORT. राजस्थान की सात सीटों पर हो रहे उप चुनाव में पार्टियां, प्रत्याशी, नेता जहां हर दिन नये दांव चल रहे हैं वहीं प्रतिद्वंद्वी को पेंच में फंसाने की जुगत हो रही है। जीत के लिए हर तरीका अपनाने के प्रयास हो रहे हैं। https://youtu.be/aM4RVnwp0cI?si=xBrJPVsXfVW9uQoV ऐसे में हर दिन समीकरण बन-बिगड़ रहे हैं। इन बनते-बिगड़ते समीकरणों के भीतर की कहानी जानिये वरिष्ठ पत्रकार, लेखक मधु आचार्य ‘आशावादी’ की जुबानी। सात सीटों पर अपनी पैनी नजर रखे आचार्य इस बार लाये हैं कांग्रेस, बीजेपी पर आरएलपी, बीएपी के पड़ रहे प्रभाव के साथ ही निर्दलीयों की ओर से लगने वाले डर की कहानी।











