Skip to main content

Rajasthan Bye Election 2024 : काउंटिंग शुरू, 07 सीटों का रिजल्ट रुझान कुछ ही देर में

  • सबसे पहले गिने जा रहे बैलेट वोट
  • 141 राउंड में ईवीएम से वोटों की गिनती होगी
  • झुंझुनूं, सलूम्बर में सबसे ज्यादा 22-22 राउंड, दौसा, चौरासी में सबसे कम 18-18 राउंड

RNE Network, Jaipur. 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उपचुनाव के नतीजों का दिन आ गया है। राजस्थान में सात सीटों पर हुए चुनाव की काउंटिंग से पहले की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। पहले राउंड में बैलेट वोट की गिनती शुरू हो रही है। इसके बाद EVM वोटों की गिनती शुरू होगी। कुछ ही देर में नतीजों का रुझान आने वाला है जिसके लिए प्रदेशभर में उत्सुकता है।

जानिये कहां, कितने राउंड में होगी गिनती : 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया- ईवीएम से वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू की जाएगी। इसके लिए 98 टेबल लगाई गई है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में ईवीएम से वोटों की गिनती होगी।

वोटर्स की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में गिनती होगी।झुंझुनूं, सलूम्बर में सबसे ज्यादा 22-22 राउंड में गिनती होगी। रामगढ़ में 21, देवली-उनियारा और खींवसर में 20-20 और दौसा, चौरासी में सबसे कम 18-18 राउंड में गिनती होगी।

खींवसर को छोड़ सभी सीटों पर वोटिंग घटी: 

7 सीटों पर उपचुनाव में औसतन 69.72 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में 74.74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। सात में से 6 सीटों पर 2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई थी। इन सात में सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत से अधिक मतदान खींवसर और रामगढ़ सीट पर हुआ था।

खींवसर सीट पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव 2023 से 2.13 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई थी। खींवसर सीट पर 2023 के मतदान प्रतिशत 73.49 की तुलना में अब उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.8 हो गया। यहां आरएलपी उम्मीदवार कनिका बेनीवाल, भाजपा उम्मीदवार रेवतराम डांगा के बीच कांटे का मुकाबला है। दौसा सीट पर पिछली बार से 12.10 प्रतिशत कम वोट वोटिंग हुई थी। यहां मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा भाजपा उम्मीदवार हैं।

जानिये कहां, क्यों उप चुनाव :

पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। इन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें भाजपा के पास सलूंबर को छोड़कर कोई सीट नहीं थी।

दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल, और चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बन जाने से सीटें खाली हुई थी। संलूबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने की वजह से सीट खाली हुई है।