Skip to main content

Rajasthan : मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन महाजन ने चुनाव वाले 07 जिला कलेक्टर से मीटिंग की

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान में 07 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। कभी भी भी चुनाव की तारीखें घोषित हो सकती है।

ऐसे में जहां राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतिक बिसात बिसानी शुरू कर दी है वहीं चुनाव आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने भी इस संबंध में खास मीटिंग की।

निर्वाचन विभाग तैयारी में जुटा : 

महाजन ने उपचुनाव वाले 7 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों रजिस्टरीकरण और सहायक निर्वाचन अधिकारियों सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्री महाजन ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारियों और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं, क्रियाकलापों के विषय में प्रस्तुतिकरण दिए।

07 सीटों पर उप चुनाव क्यों : 

दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की 5 विधानसभा सीटें खाली हो गई थी। मतलब यह कि पांच विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर संसद बन गए और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में इन पांच सीटों पर उप चुनाव होना था। इसी बीच उदयपुर जिले की सलूंबर सीट से भाजपा विधायक अमृतलाल मीना का निधन हो गया। ऐसे में खाली सीटों के संख्या बढ़कर 6 हो गई। हाल ही अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो गया। उनके निधन के बाद अब विधानसभा में सातवीं सीट रिक्त हो गई है। इसलिए राजस्थान में 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होगा।

इन विधानसभा सीटों से जीते विधायक बन गए सांसद : 

चौरासी, सलूंबर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चौरासी से राजकुमार रोत, दौसा से मुरारी लाल मीना, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेश ओला और खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल सांसद बन गए थे, जिस वजह से यह पांच सीटें रिक्त हुई थी।