Jaipur : गिरिराज जी के आशीर्वाद से राजस्थान बनेगा समृद्ध प्रदेश: मुख्यमंत्री भजनलाल
RNE Network Deeg-Jaipur.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग में पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि गिरिराज जी के आशीर्वाद से राजस्थान विकास के नए आयाम छू रहा है। इस परियोजना से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और प्रदेश की आध्यात्मिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी।
परिक्रमा पथ को मिलेगा नया स्वरूप :
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गिरिराज परिक्रमा करते हैं। परिक्रमा मार्ग का 1.2 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में आता है, जो आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में श्रीनाथजी मंदिर, पूंछरी का लौठा मंदिर, नरसिंह जी मंदिर और नवल कुंड जैसे प्रमुख स्थल आते हैं। परियोजना के तहत इन्हें भव्य रूप देने के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
चार जोन में होगा विकास कार्य :
मुख्यमंत्री ने परियोजना को चार चरणों में विभाजित करते हुए बताया :
पहला जोन: धार्मिक स्थलों का विकास, बोटेनिकल गार्डन, फाउंटेन और वाटिका का निर्माण।
दूसरा जोन: प्रवेश द्वार, रोशनी, विश्राम मंडप और मूर्तियों सहित मार्ग का सौंदर्यीकरण।
तीसरा जोन: पार्किंग, भजन-कीर्तन स्थल, पौराणिक आर्ट गैलरी और आध्यात्मिक केंद्र।
चौथा जोन: 250 फुट ऊंची मूर्ति, मेडिटेशन हॉल, गौशाला और हैंडीक्राफ्ट बाजार।
राज्य में आध्यात्मिक जागरण का विस्तार :
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या और काशी विश्वनाथ धाम जैसे ऐतिहासिक स्थलों का पुनरुद्धार किया गया है। उसी तर्ज पर राजस्थान सरकार खाटूश्यामजी, कैलादेवी और गंगाजी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों के विकास पर काम कर रही है। इसके लिए 300 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
गिरिराज जी के चरणों में सेवा :
मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण भी किया।
वेदांता समूह का सहयोग :
इस परियोजना में वेदांता समूह ने 100 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह क्षेत्र भगवान गिरिराज के कारण विश्व प्रसिद्ध है, और इसे वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र बनाने में हरसंभव योगदान दिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित :
शिलान्यास समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्य धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक डॉ. शैलेष सिंह, बहादुर सिंह कोली, नौक्षम चौधरी, डॉ. ऋतु बनावत सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।