Rajasthan : सीएम भजनलाल ने वीरांगनाओं को राखी की मिठाई, 2100 रुपए भेजे
- Rajasthan : सीएम भजनलाल का अनूठा रक्षा बंधन
- सीएम ने वीरांगनाओं को राखी की मिठाई, 2100 रुपए भेजे
- बीकानेर कलेक्टर वीरांगनाओं को राखी, गिफ्ट पहुंचाएगी, श्रीफल सौंपेगी
RNE Bikaner.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने राखी के मौके पर अनूठी संवेदनशीलता का परिचय देकर सभी के दिल जीतने जैसा काम किया है। सीएम ने उन सभी महिलाओं को बहिन मानते हुए राखी की मिठाई, शॉल, श्रीफल और 2100 रुपए भेजे हैं जिनके पतियों ने सेना में रहते हुए देश के लिए जान दे दी। इसके साथ ही एक भावनापूर्ण संदेश भी सीएम ने वीरांगनाओं को भेजा है।
आपके सम्मान-सुरक्षा के लिए हमेशा साथ रहूँगा :
मुख्यमंत्री भजनलाल ने वीरांगनाओं के लिए संदेश भी भेजा है। लिखा है, “रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मैं राजस्थान की सभी वीरांगनाओं को प्रणाम करता हूँ। रक्षाबंधन के अवसर पर मैं सभी वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100/- रुपये ,शॉल, श्रीफ़ल और राखी की मिठाई भेजकर सभी प्रदेशवासियों की ओर से नमन करता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि प्रदेश सरकार और सभी आमजन आपके सम्मान और सुरक्षा लिए हमेशा आपके साथ मौज़ूद रहेंगे।”
वीरांगनाओं के घर जाएंगे कलेक्टर-अधिकारी :
सीएम का उपहार और संदेश पहुँचने जिलों में कलेक्टर से लेकर अन्य अधिकारी वीरांगनाओं के घर जाएंगे। बीकानेर में भी कलेक्टर नम्रता व्रष्णि को वीरांगनाओं के लिए सीएम के उपहार मिले है। इन्हें ससम्मान उनके घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राखी पर सीएम का प्रदेशवासियों को संदेश :
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने कहा कि भाई-बहन के रिश्तों की अटूट डोर का यह पर्व न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की प्रगाढ़ता को बताता है बल्कि यह पर्व महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को भी मजबूत करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण को लेकर वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि हम सब मिलकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, भ्रूण हत्या को रोकने, महिलाओं के प्रति सम्मान रखने व हमारे महान सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लें।