Skip to main content

Rajasthan Education : NIC ने बनाया एप, राजस्थान के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की होगी ऑनलाइन हाजरी

RNE Bikaner.

अब तक विभागों में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों आदि की ही ऑनलाइन या बायोमेट्रिक अटेंडेंस होती रही लेकिन राजस्थान के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट की भी अब ऑनलाइन अटेंडेंस होगी। इसके लिए बकायदा एक APP बनाया गया है।

NIC की ओर से बनाए गए इस APP के जरिये फिलहाल प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों और विवेकानंद स्कूलों में ऑनलाइन हाजरी होगी। इन स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद इसे प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू किया जागा।


राजस्थान के शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में सभी संभागों के संयुक्त निदेशकों को आदेश दिया है। मोदी ने कहा है कि शाला दर्पण पोर्टल पर सरकारी विद्यालयों में स्टूडेंट्स की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए नई मोबाईल एंड्रोइड एप्प (Student Attendence App) को NIC ने तैयार किया है।

इस एप से क्लास टीचर स्वयं की स्टाफ आईडी से अपनी कक्षा के स्टूडेंट्स की उपस्थिति का विवरण दे सकेंगे। इससे स्टूडेंट्स की डेट वाइज उपस्थिति का अंकन होगा। बाद में ये डेटा स्कूल लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला, एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर उपलब्ध होगा। इस आदेश के साथ ही संस्था प्रधान, कक्षाध्यापक, शालादर्पण प्रभारी आदि को भी एप संचालन और ऑनलाइन अटेंडेंस से जुड़ी जिम्मेदारियाँ बताई गई है।