Skip to main content

Rajasthan : जिले खत्म होने के बाद भी आईएएस बतौर कलेक्टर नियुक्त थे, छह कलेक्टर एपीओ

RNE Jaipur.

राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक साथ छह आईएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया गया है। ये सभी अधिकारी जिला कलेक्टर के तौर पर नियुक्त किये गये थे। एपीओ किये गये आईएएस अधिकारियों में राजेन्द्रसिंह शेखावत, शक्तिसिंह राठौड़, शरद मेहरा, गौरव सैनी, श्वेता चौहान और अवधेश मीणा शामिल हैं।

इसलिये APO हुए IAS:

दरअसल राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत राज में बनाये गये नये जिलों और संभाग मुख्यालयों को खत्म कर दिया। ऐसे में इन जिलों में संभागीय आयुक्त और कलेक्टर के तौर पर नियुक्त अधिकारियों के अब वहां रहने की कोई जरूरत नहीं रह गई। इसी लिहाज से वहां कलेक्टर के तौर पर नियुक्त छह आईएएस अधिकारियों को हटाया गया है। इन्हें फिलहाल अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर (APO) रखा गया है।

लिस्ट में देखें इन खत्म किये गये जिलों से हटाये ये कलेक्टर: