Rajasthan : सर्दी से बचने सिगड़ी जलाकर सोये, पिता-पुत्र, दोस्त तीनों की दम घुटने से मौत
RNE Network.
राजस्थान से तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत होने का समाचार सामने आया है। मृतक पिता, पुत्र और पुत्र का एक दोस्त था। हैरानी की बात यह है कि तीनों की मौत सिगड़ी के धुएँ से दम घुट जाने के कारण हुई है।
मामला भिवाड़ी का है। यहां बिहार के रहने वाले धनंजय अपने बेटे अंकित के साथ नगलिया की मनीष कॉलोनी में रहता था। रात के समय धनंजय अपने बेटे अंकित और अंकित का पड़ोसी दोस्त अभिषेक राय रात के समय मकान में थे। ज्यादा सर्दी होने से मकान के अंदर सिगड़ी जलाई और जलती सिगड़ी को छोड़कर तीनों सो गए। रात के समय सुलगती सिगड़ी से गैस बनी और तीनों बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी तब मिली जब रविवार को मकान बंद मिला। पड़ोसियों को शक हुआ तो मकान का दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा, तो तीनों ही मृत पाए गए।