Rajasthan : सरकारी कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर गलत लिखा तो कार्रवाई होगी
- सरकार का आदेश जारी
- कर्मचारी नहीं कर सकेंगे सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी
- आदेश नहीं माना तो कार्यवाही होगी
RNE Network.
सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर से सोशल मीडिया से जुड़ा एक कड़ा आदेश निकाला है। सोशल मीडिया पर राज्य सरकार भी कड़ी निगरानी कर रही है, इससे ये तो स्पष्ट हो गया है। अब यदि किसी सरकारी कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी की तो उसे भुगतना पड़ सकता है।
राज्य कर्मचारियों व अधिकारियों, दोनों को सरकार ने पाबंद किया है। इनको राज्य सरकार ने हिदायत दी है कि वे सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी न करें। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में पूर्व में जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश सभी विभागाध्यक्षों को दिए हैं।
कार्मिक विभाग के सचिव के के पाठक ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर ये निर्देश दिए हैं। अनुचित टिप्पणी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई होगी।