राजस्थान हाईकोर्ट: जिला जज भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित
RNE Network
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज सीधी भर्ती – 2024 के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम कल घोषित कर दिया है।
रजिस्ट्रार ( परीक्षा ) के अनुसार सामान्य श्रेणी के कट ऑफ मार्क्स 71, सामान्य ( विधवा ) के 67, सामान्य ( तलाकशुदा ) के 70, अजा के 59, अजजा के 60, ओबीसी- एनसीएल के 68, ओबीसी- एनसीएल ( महिला ) के 66, ईडब्ल्यूएस के 70 तथा ईडब्ल्यूएस महिला के कट ऑफ मार्क्स 69 रहे हैं।