Skip to main content

Rajasthan Hot Air Balloon Accident : प्रेशर बढ़ा, बैलून उड़ा, रस्सी टूटी, युवक गिरा, मौत

  • Bara : शुक्र है हादसे से पहले MLA उतर गए, स्कूली बच्चे चढ़ने वाले थे

RNE Bara.

राजस्थान में हॉट एयर बैलून शो के दौरान हादसा हो गया। शो के बीच टेस्टिंग के दौरान हवा का प्रेशर बढ़ने बैलून उड़ गया। इसके साथ ही रस्सी पकड़े खड़ा कर्मचारी भी हवा में उड़ गया। लगभग 80 फीट ऊंचाई पर पहुँचने के बाद रस्सी टूट गई और कर्मचारी जमीन पर गिरा। गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां मौत हो गई। मृतक की पहचान वासुदेव खत्री के रूप में हुई है।

दरअसल घटना राजस्थान के बारां की है। यहाँ बारां के स्थापना दिवस पर हो रहे कार्यक्रमों में हॉट एयर बैलून शो भी रखा गया था। बारा खेल संकुल मैदान पर शो के दौरान बैलून में हवा भरी जा रही थी। अचानक प्रेशर बढ़ने से वो तेजी से उड़ गया। इस दौरान रस्सी पकड़े खड़ा युवक करीब 80 फीट तक लटकते हुए चला गया। रस्सी के टूटने से वो जमीन पर आ गिरा।इससे पहले MLA बैरवा भर चुके थे उड़ान :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे से पहले बैलून दो राउंड कर चुका था। एक राउंड में विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी अपने साथियों के साथ उड़ान भरी थी। इसके बाद तीसरा राउंड होना था जिसमें स्कूली बच्चे जाने वाले थे। ट्रायल के दौरान ही अचानक हवा का प्रेशर बढ़ गया और कंपनी कर्मचारी वासुदेव खत्री रस्सी से लटकता हुआ ऊपर चला गया। बैलून के तेजी से हवा में जाने पर रस्सी पर दबाव पड़ा और झटके से रस्सी टूट गई। रस्सी टूटने से वासुदवे खत्री करीब 80 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरकर घायल हो गया। जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। घटना को लेकर एफआईआर भी कराई जाएगी।