Skip to main content

Rajasthan : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 कलेक्टर बदले, 20 IAS को अतिरिक्त चार्ज

  • 108 IAS का ट्रांसफर : महेन्द्र खड़गवात शिक्षा निदेशक
  • अपर्णा गुप्ता बीकानेर यूआईटी सेक्रेट्री
  • मयंक मनीष बीकानेर नगर निगम आयुक्त
  • Rajasthan : CM भजनलाल का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 12 जिलों के कलेक्टर बदले, 20 IAS को अतिरिक्त चार्ज

RNE Network, Bikaner-Jaipur.

राजस्थान में सीएम भजन लाल ने सरकार बनने के बाद का सबसे बड़ा प्रतीक्षित फेरबदल कर दिया है। शुक्रवार तड़के लिस्ट जारी कर 108 IAS का तबादला किया है। इस लिस्ट के जरिए 12 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए है। इसके साथ ही 20 IAS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

खड़गावत को अभिलेखागार निदेशक का अतिरिक्त चार्ज, आशीष मोदी चुरू, गवांडे जालोर कलेक्टर :

हालांकि बीकानेर जिले में कलेक्टर कमिश्नर नहीं बदले हैं लेकिन शिक्षा निदेशक आशीष मोदी को यहां से हटकर चुरू का कलेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही महेन्द्र खड़गवात को शिक्षा निदेशक माध्यमिक बनाया गया है। बीकानेर मूल के खड़गावत लंबे समय तक अभिलेखागार के निदेशक रहे हैं। रोचक बात यह है कि उन्हें शिक्षा निदेशक के साथ ही अभिलेखागार निदेशक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

आयुक्त उपनिवेशन प्रदीप के. गवांडे को जालोर का जिला कलेक्टर बनाया गया है। RAS से IAS बने देवाराम सैनी को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में ही रजिस्ट्रार के पद पर रखा गया है। अपर्णा गुप्ता को बीकानेर यूआईटी में सेक्रेट्री बनाया गया है। चूंकि यहां अब यूआइटी की जगह BDA घोषित हुआ है, ऐसे में सेक्रेट्री IAS ही बनेगा। इसके साथ ही मयंक मनीष को बीकानेर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है।

अब, इनको ये जिम्मेदारी :

शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है. तो वहीं राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

लिस्ट में जानिये, कहां-क्या बदला :