Skip to main content

Sikar : CM भजनलाल को काला झण्डा दिखया,सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में सांड भी घुसा!

RNE Sikar.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। सीकर दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले के बीच एक युवक पहुँच गया और काला झण्डा दिखाया।

सुरक्षाकर्मी कुछ कर पाते उसे पहले ही यह सब कुछ हो गया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को काबू किया।

दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत सीकर जिले से हुई, जहां सीएम का कई स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। वहीं, दूसरी ओर दौरे के पहले दिन ही सीएम को छात्र संगठन NSUI के एक कार्यकर्ता द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

जानकारी के मुताबिक सीकर संभाग को बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई के युवाओं ने शहर में सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। सीएम के काफिले में बेसहारा जानवर भी घुस गए। काफिले के सामने अचानक युवाओं के आने के बाद पुलिस देर रात तक विरोध करने वालों की धरपकड़ में जुटी रही।

काफिले में सांड घुसा, सुरक्षा पर उठे सवाल

वहीं, इस दौरान एक और अप्रत्याशित घटना घटी। अचानक से सीएम के काफिले में एक बेसहारा सांड घुस आया। कुछ देर के लिए सुरक्षा बलों में हलचल मच गई, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया। इन दोनों घटनाओं को लेकर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।
ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि जब मुख्यमंत्री का दौरा पहले से तय था और इतनी बड़ी संख्या में लोग स्वागत के लिए जुटने थे तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई ?