Skip to main content

Bhilwada : नेता प्रतिपक्ष जूली ने निर्दलीय अशोक कोठारी की विधायकी खत्म करने का पत्र लिखा

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान में एक निर्दलीय विधायक की विधायकी खत्म करने की मांग नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली ने उठाई है। जूली ने इसके लिए बाकायदा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है।

दल परिवर्तन का आरोप, सदस्यता खत्म करने की मांग : 

दरअसल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के सदस्यता समाप्त करने की मांग उठाई है। जूली ने आरोप लगाया है कि विधायक कोठारी ने दल-बदल के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसलिए इनकी विधानसभा से सदस्यता समाप्त की जाए।

कोठारी ने भाजपा की सदस्यता ले ली !

जूली के चिट्ठी के मुताबिक एमएलए कोठारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ले ली। इसका प्रमाण खुद विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है। भाजपा की सदस्यता प्रमाण-पत्र 5826 सोशल मीडिया पर जारी किया है। ऐसा करना संविधान की 10वीं अनुसूची के तागत दल-परिवर्तन के आधार पर निरर्हता नियम 1985 के अंतर्गत विधिक प्रावधानों का उल्लंघन है। जूली ने मांग की है कि इसी आधार पर अशोक कोठारी को अयोग्य घोषित करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त की जाए।

कौन है अशोक कोठारी : 

दरअसल, कोठारी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विट्ठल शंकर अवस्थी को हराया था। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि दलबदल कानून के तहत निर्दलीय विधायक किसी भी पार्टी की सदस्यता नहीं ले सकते हैं। यह मामला अब विधानसभा अध्यक्ष के पास जा सकता है।

2023 के विधानसभा चुनाव में अशोक कोठारी ने बीजेपी उम्मीदवार और तीन बार के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को हराया था। बताया जाता है कि कोठारी को RSS का समर्थन प्राप्त था।