
Rajasthan : एमएलए इंदिरा ने भाजपा मंडल अध्यक्षको कॉलर पकड़ खींचा, शर्ट फाड़ी, जानिये क्यों!
RNE SawaiMadhopur.
राजस्थान में कांग्रेस की महिला विधायक और भाजपा के मंडल अध्यक्ष के बीच विवाद होने की खबर सामने आई है। मामला इतना तूल पकड़ गया कि रात को लगभग दो बजे महिला विधायक ने भाजपा के अध्यक्ष के शर्ट का कॉलर पर पकड़कर गाड़ी में से खींचा। इस खींचतान में शर्ट फट गया। एमएलए ने विधायक को जमकर लताड़ते हुए कहा, भाजपा का राज है इसका मतलब यह नहीं है कि गुंडागर्दी चलेगी।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें👇👇 :
मामला यह है:
दरअसल पूरा मामला आंबेडकर जयंती की पूर्व रात्रि को तब शुरू हुआ जब सवाई माधोपुर के बौंली में आंबेडकर प्रतिमा के इर्द-गिर्द सर्किल का निर्माण हो रहा था। इस दौरान आंबेडकर प्रतिमास्थल की शिलान्यास पट्टिका को उखाड़ दिया गया। इस पट्टिका पर विधायक इंदिरा मीणा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम था। इसकी जानकारी मिलते ही रात को लगभग 12 बजे बामनवास की एमएलए इंदिरा मीणा आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंच गई। यहां उन्होंने जमकर नाराजगी जताई। इस विवाद में रात को लगभग दो बज गये। मीणा के समर्थक भी बड़ी तादाद में मौके पर पहुंच चुके थे। इसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित आ गये और एमएलए मीणा की उनसे कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि इंदिरा मीणा ने गाड़ी में बैठे दीक्षित की कॉलर पकड़कर खींची।देर रात पूरा पुलिस महकमा और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। हटाई गई नाम पट्टिका को इसकी जगह लगाने के लिए बनाई गई नई पट्टिका को एकबारगी अलग रख लिया गया है।