Skip to main content

Rajasthan : मैथ्स की परीक्षा दे रहे 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट से मोबाइल जब्त!

RNE Ajmer.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी कक्षाओं की परीक्षाएं जारी है। शनिवार को उच्च माध्यमिक गणित विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। फ्लाइंग ने जवाजा में एक परीक्षार्थी के पास से मोबाइल जब्त किया गया।बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को उच्च माध्यमिक गणित विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा पूरे प्रदेश में निर्विध्न आयोजित की गई। फ्लाइंग ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा परीक्षा केन्द्र पर एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा है। परीक्षार्थी ने टेबल के नीचे मोबाइल छिपा रखा था। जांच के दौरान फ्लाइंग ने मोबाइल जब्त किया है। उसके खिलाफ में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।